लिट्रा वैली स्कूल में 'लैंगिक रूढ़िवादिता से मुक्त होने का प्रयास' विषय पर हुई गहन चर्चा

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : लैंगिक रूढ़िवादिता और लिंग आधारित हिंसा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए और उससे मुक्त होने की दृढ़ इच्छाशक्ति भरने के लिए राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। चेन्नई स्थित गैर सरकारी संगठन 'काट्राडी' और अमेरिकन दूतावास कोलकाता द्वारा सम्मिलित रुप से आयोजित की गई।

इस दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए लिट्रा वैली स्कूल के प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने 'काट्राडी' के इस पहल की सराहना की तथा छात्र-छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा और समाज मे व्याप्त लिंगभेद के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को इन कुरीतियों के विरुद्ध  दृढ़ता से खड़ा होने के लिए शिक्षा को अपना हथियार बनाने का संदेश दिया।

कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षिका आहना राय तथा अर्चना शर्मा ने प्रतिभागी छात्रों को इस विषय पर कई रोचक  कार्य जैसे स्लोगन रचना, काव्य रचना, नाट्य प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक इत्यादि में शामिल कर कार्यशाला को और भी रोचक बना दिया। बच्चों ने भी काफी उत्साह के साथ कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला के अंत मे प्रचार्य शरत कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यशाला में अमरीकन सेंटर के उपनिदेशक जय ट्रेलर, सांस्कृतिक मामलों की विशेषज्ञ दीपा दत्ता, अमेरिकन दूतावास के सांस्कृतिक विशेषज्ञ एलिजाबेथ हायनेस, काट्राडी की निदेशिका संगीता ईश्वरण, एड हाइव सर्विसेज की सह संस्थापिका अर्चना शर्मा आदि लोग मौजूद थे, जिन्हें लिट्रा वैली स्कूल की शैक्षणिक प्रभारी शबनम भौमिक ने पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम संयोजिका अंजू चौधरी ने किया।


Create Account



Log In Your Account