CBSE 12वीं के नतीजों में 83.4% बच्चों ने हासिल की सफलता

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमे कुल 500 अंक में से 499 अंक लाकर पहले स्थान पर दो लड़कियों ने जबकि तीन लड़कियों ने 500 में से 498 नंबर लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है. इस बार CBSE 12 वी परीक्षा में 83.4% बच्चों ने सफलता हासिल की है। सबसे ज्यादा त्रिवेंद्रम रीजन में 98.2% बच्चे पास हुए। सीबीएसई के मुताबिक़ यह पहला मौक़ा है कि परीक्षा खत्म होने के 28 दिन बाद नतीजे घोषित किए गए हैं। इस वर्ष 12वीं परीक्षा में कुल 12.87 लाख छात्र/छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

वही पटना के नॉट्रेडम एकेडमी की मरियम रजा खान बिहार और डीएवी स्कूल, हजारीबाग के अक्षत अग्रवाल झारखंड टॉपर हुए हैं. मरियम रजा खान को कुल 489 और अक्षत अग्रवाल को कुल 490 अंक मिले हैं. मरियम ने दो विषयों में 100 फीसदी अंक मिले हैं. सीबीएसई की चेयरमैन अनिता करवाल ने गुरुवार को बोर्ड ने नतीजे घोषित किये. बिहार से कुल 71 हजार 911 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. बिहार में कुल 210 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

बिहार में दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर के जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के राघव झुनझुनवाला, पटना डीपीएस के राघव टिबरेवाल, पटना लोयोला हाईस्कूल के सार्थक वत्स, पटना के सेंट माइकल्स के मो जुनैद महमूद को 487 अंक मिले हैं. ये सभी छात्र बिहार के दूसरे टॉपर बने हैं. वहीं, भागलपुर के एसआर विद्या मंदिर के अयंत कुमार गुप्ता, गया के क्रेने मेमो हाईस्कूल की श्रुति मेधा, पटना डीएवी स्कूल (बोर्ड कॉलोनी) के अरमान खान, पटना के डीपीएस के केशव कृष्णा, पटना के सेंट माइकल्स हाईस्कूल के तनिष्क तेजस्वी, पटना नॉट्रेडम हाईस्कूल की ईशा और साक्षी सुमन को कुल 484 अंक मिले हैं. ये सभी छात्र-छात्राएं बिहार के तीसरे टॉपर बने हैं. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

बिहार की टॉपर बनी मरियम रजा खान ने परीक्षा में आये बेहतर परिणाम पर खुशी जतायी है. उन्हें 500 में 489 अंक मिले हैं. मरियम ने कहा है कि वह आर्किटेक्चर या कंप्यूटर साइंस में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं. फिलहाल वह जेई एडवांस की तैयारी कर रही हैं. मरियम को इंग्लिश और फिजिक्स में 95, मैथ्स में 99 और केमेस्ट्री  में 100 नंबर मिले हैं. मरियम के माता-पिता भी शिक्षा जगत से जुड़े हैं. वह एसटी रजा इंटरनेशनल स्कूल और एसटी रजा गर्ल्स स्कूल का संचालित करते हैं. मरियम के पिता का नाम तारिक रजा खान और मां का नाम शाहिना खान है. मरियम के दो और भाई-बहन हैं. मरियम ने अपनी तमाम स्कूली शिक्षा नोट्रेडेम स्कूल से ही प्राप्त की है.

 

 


Create Account



Log In Your Account