DY पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में 11 वीं कक्षा में लड़कियों को मिलेगा निःशुल्क दाखिला

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : मैट्रिक पास कर इंटरमीडिएट में दाखिला लेने के लिए बेहतर शैक्षणिक संस्थान की तलाश में जुटी सूबे की मेधावी प्रतिभावान लड़कियों के लिए एक अच्छी खबर है| दरअसल, बिहार के पूर्व राज्यपाल डॉ0  वाई पाटिल के संरक्षण में चल रहे डॉ0 डी0 वाई0 पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल ने 11वीं कक्षा  में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को निःशुल्क दाखिला देने की घोषणा की है|

राजधानी पटना स्थित  विद्यालय के निदेशक डॉ0 सी0 बी0 सिंह और प्राचार्या राधिका ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि स्व0 पुष्पलता पाटिल की इच्छा के अनुरूप और उन्हीं के नाम से संचालित विद्यालय में यह सुविधा संस्थापिका के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि  है। उन्होंने बताया कि स्व0 पुष्पलता पाटिल के मन में नारी शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की प्रबल लालसा थी।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ जो भी बालिकाएँ 60 फिसदी से ज्यादा अंक के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की हैं, उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध है। वही 60- 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली लड़कियों को मुफ्त एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमे सफल होना अनिवार्य है| जबकि 86 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली लड़कियों को सीधे 11 वीं कक्षा में निःशुल्क प्रवेश मिल सकेगा।

गौरतलब है कि दशम की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्रों को  विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा पूर्व से ही निर्धारित है। 11 वीं कक्षा में निःशुल्क दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 मई है। इस बार बालिकाओं को कुछ अन्य सुविधाएं मसलन पुस्तकें, यूनिफार्म, वार्षिक शुल्क में छूट देने का भी प्रावधान किया गया है।

निःशुल्क प्रवेश पाने के लिए पात्र छात्राएँ दिए गये दूरभाष 9693193322 / 7808969542 पर कॉल या मेल आई डी ddyppis@gmail.com के माध्यम से सम्पर्क कर सकती हैं।

 


Create Account



Log In Your Account