भीषण गर्मी को देखते हुए 19 जून तक बंद रहेंगे पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूल

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : सूरज की बढ़ी तपिश के कारण पटना का तापमान 40 के पार रहने और बदन को झुलसा देनेवाली भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी के सभी स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है| जिलाधिकारी से मिले निर्देश के मुताबिक़ अब पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों 19 जून तक बंद रहेंगे|

मौसम विभाग की माने तो गर्म पछुआ हवाओं के कारण अगले 48 घंटों तक पारा में गिरावट आने की संभावना नहीं है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 19 जून तक बढ़ा दी है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश भी निर्गत किया है| मालूम हो कि इससे पहले जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया था|

गौरतलब है कि इस वर्ष बिहार में निर्धारित समय से लगभग आठ दिन बाद यानि 20 जून तक मानसून के आगमन का अनुमान है| जबकि 10 से 12 जून तक बिहार में मानसून के पहुंचने का समय है| मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार 96 फीसद सामान्य बारिश होने की संभावना जतायी है।

 


Create Account



Log In Your Account