मोदी राज में भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता: राजीव रंजन 

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि उज्ज्वला योजना के जरिये भारत में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी हुई है| आजादी के 70 वर्षों बाद भी रसोई का काला धुआं झेलने को विवश देश की करोड़ो गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काले धुंए से मुक्ति दिलाई है|

गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना 1 मई, 2016 को लॉन्च होने के बाद तीन वर्षों से भी कम समय में करीब 6.36 करोड़ महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करने में कामयाबी हासिल की है| इसी योजना का असर है कि देश में साफ ईंधन यानि गैस पर खाना बनाने वाले परिवारों की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है और भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता बन गया है

इस योजना के बाद एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की बढ़त हुई है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी पहुंच बढ़ने से एलपीजी उपभोग में औसतन 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है| इससे 2.25 करोड़ टन के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता बन गया है| इस योजना के कारण आज देश के 90% परिवार रसोई गैस की सुविधा से युक्त हो चुके हैं, जबकि 4 वर्ष यह पहले यह सुविधा केवल 55% परिवारों के पास ही थी. यानि रसोई गैस पर खाना वाले परिवारों की संख्या में रिकॉर्ड 35 फीसदी की वृद्धि हुई है| उज्ज्वला योजना की अप्रत्याशित लोकप्रियता से उत्साहित केंद्र सरकार अब इसका विस्तार हर घर तक करने की तैयारियों में जुट चुकी है| इसके लिए सरकार इस योजना की पात्रता बढ़ाने की तैयारी कर रही है| अब इस योजना के तहत राशनकार्ड धारियों को भी यह सुविधा प्राप्त हो सकेगी| सरकार की साफ़ नियत और सही विकास के संकल्प की जीवंत उदाहरण यह योजना आज दुनिया के कई देशों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुकी है|”


Create Account



Log In Your Account