विकलांग अधिकार मंच (पटना) द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

दानापुर स्थित सदर अस्पताल परिसर में स्वीप कोषांग के तत्वाधान में आयोजित विकलांग अधिकार मंच पटना के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में दिव्यांगजनों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर दिव्यांगजनों को EVM-VVPAT के बारे में जानकारी दी गयी एवं उन्हे बताया गया कि अब वे VVPAT के माध्यम से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को दिये गए मत को देख सकते है। मतदाताओं को यह भी बताया गया कि दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में  EPIC देने की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था कि गई है ताकि दिव्यांगजन सुगमता के साथ मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उनकी सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर अलग पंक्ति की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों एवं असहाय मतदाताओं को सुगमता के साथ पहुँचने हेतु ई-रिक्सा की व्यवस्था कि जा रही है। अगर दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार के मतदान से संबंधित समस्या हो तो उसके समाधान के लिए हेल्पलाईन के टोल फ्री नं0 1950 पर डायल कर सकते है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं दिनांक 19 मई 2019 को पटना में होने वाले लोकसभा निर्वाचन में भाग लेने का संकल्प लिया।

 


Create Account



Log In Your Account