मात्र 5 रूपये की सहयोग राशि में सैकड़ों लोगों को परोसी गयी गर्म, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक रसोई!

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना मारवाड़ी महिला समिति  एवं नव अस्तित्व फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में PMCH के टाटा वार्ड के पास साईं की रसोई लगाई गयी। साईं की रसोई के माध्यम से मात्र 5 रूपये लेकर  पीएमसीएच में दूर-दराज से इलाज कराने पहुंचें मरीज और उनके परिजनों के साथ ही फुटपाथी लोगों, ठेला चालकों, रिक्शा चालकों एवं सैकड़ों गरीब-गुरबों के बीच गर्म पौष्टिक एवं स्वादिष्ट रसोई परोसी गयी|

इस अवसर पर पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने कहा कि साईं की रसोई समाज सेवा की रसोई है| हमारी समिति के द्वारा जरुरतमंदों एवं गरीब-गुरबों को समय-समय पर यह सेवा प्रदान की जाती है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा| उन्होंने कहा कि सहयोग राशि के तौर पर 5 रूपये लोगों से इसलिए ली जाती है ताकि उन्हें यह प्रतीत हो सके कि आत्मसम्मान के साथ आम लोगों की तरह वे भी खाना खरीद कर खा रहे हैं। आज साईं की रसोई के माध्यम से लोगों को रोटी, सब्जी,  चावल, दाल के साथ ही मिष्ठान के तौर पर लड्डू  परोसा गया| इसमें समिति की 15 महिलाओं के साथ ही नव अस्तित्व फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने भरपूर सहयोग किया|

कार्यक्रम को सफल करने में पटना मारवाड़ी महिला समिति की कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल, दया अग्रवाल, रानी शाह, निशि अग्रवाल,  किरण केडिया, इंदु रुंगटा, पूनम मोर एवं नव अस्तित्व फाउंडेशन से जुड़े बंटीजी, रंजना सिंह, और पल्लवी सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

 


Create Account



Log In Your Account