कांग्रेस का हाथ मजबूत करेगी मानव हित पार्टी : मंजू लता

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : लोकसभा चुनाव 2019 में साम्प्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए मानव हित पार्टी ने बिना शर्त कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करने का फैसला लिया है| इस सन्दर्भ में मानव हित पार्टी की बिहार प्रदेश अध्यक्षा सह पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता मंजू लता ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी, बिहार इकाई को पत्र लिखा है|

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को सौपे गये पत्र में मानव हित पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा मंजू लता ने लिखा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के साथ मानव हित पार्टी चुनावी तालमेल करना चाहती है ताकि साम्प्रदायिक ताकतों की गिरफ्त से भारत को छुटकारा दिलाई जा सके|

मदन मोहन झा से मुलाक़ात कर समर्थन पत्र सौपने के बाद मंजू लता ने कहा कि वर्तमान भारत में साम्प्रदायिक शक्तियाँ हावी है जिनके चंगुल से भारत को मुक्त कराना अति-आवश्क है| उन्होंने कहा कि देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना होगा| तभी देश में अमन-चैन कायम होगा और खुशहाली आएगी|


Create Account



Log In Your Account