आम आदमी पार्टी (बिहार) का हुआ संगठन विस्तार

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: राजधानी स्थित शिशु ज्योति निकेतन प्रांगण में 'आप' जिला सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी विद्या भूषण शर्मा, एवं अंजुम वारी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष एवं सचिव पद का चुनाव सम्पन्न हुआ।

निर्वाची पदाधिकारी ने उपस्थित आप के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर सुयश कुमार ज्योति और सचिव पद उम्मीदवार के लिए मो० चांद के नाम का प्रस्ताव रखा| सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए अध्यक्ष पद के लिए सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा एवं सचिव पद के लिए मो० चांद के नाम पर अपनी सहमति जतायी| उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों ने सुयश कुमार ज्योति को विधानसभा अध्यक्ष एवं मो० चांद को सचिव बनने पर बधाई दी।

कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विद्या भूषण शर्मा ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे| उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं से बिहारवासियों को अवगत कराने की आवश्यकता है|

इस अवसर पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार,  प्रदेश मीडिया प्रभारी, बबलू प्रकाश, आदि मेहता, संतोष कुमार, जय प्रकाश पासवान, रमेश रजक, धनेश कुमार, रमेश रजक, प्रमोद सिंह, अरुण विद्यार्थी, जितेंद्र कुमार, मो० शौकत अली मौजूद थे।

 


Create Account



Log In Your Account