मारवाड़ी युवा मंच पटना सेंट्रल शाखा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : मारवाड़ी युवा मंच पटना सेंट्रल शाखा द्वारा महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के मौके पर  गाँधी मैदान थाना के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया| गौरतलब है कि स्वच्छता अभियान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय कार्यक्रम है| साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उदेश्य से करीब 200 लोगो के बीच निःशुल्क पौधा वितरित किया गया| इसके पश्चात सब्ज़ी मंडी में मौजूद लोगों से पोलीथिन बैग के इस्तेमाल से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संबंधी होनेवाली परेशानियों के प्रति मारवाड़ी युवा मंच पटना सेंट्रल शाखा द्वारा अवेयर किया गया| सब्जी की खरीददारी करने पहुँचे लोगों के बीच निःशुल्क कपड़े के झोले भी बांटे गए| इस स्वच्छता अभियान में स्थानीय भाजपा विधायक नितिन नवीन शामिल होकर सफाई में जुटे लोगों का हौसला बढ़ाते हुए खुद सफाई की|

विदित हो कि यह अभियान प्रांतीय संयोजक मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में विगत 15 सितंम्बर से स्वच्छता ही सेवा के तहत जारी है। इस कार्यक्रम का आगाज किशनगंज शाखा और नवगछिया जागृति शाखा द्वारा स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता से शुरू की गयी जिसको श्रृंखलाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाते हुए बिहार की विभिन्न शाखाओं ने तरह तरह का आयोजन कर इसका भव्य स्वरूप तैयार किया गया|

इस प्रकार गाँधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान में कटिहार, भागलपुर, झंझारपुर, मुंगेर, बिथान शाखा, हसनपुर रोड सहित बिहार के विभिन्न हिस्सों में मारवाड़ी युवा मंच के लोगों ने हिस्सा लिया| 

बिहार प्रान्त के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत खंडेलिया के नेतृत्व में इस प्रथम कार्यक्रम के लिये गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने विशेष रूप से बिहार प्रान्त को शुभकामनाएं संदेश भेजा है।

संयोजक सोनू अग्रवाल ने बताया कि बिहार में 40 मारवाड़ी युवा मंच की शाखाएं और पूरे भारत में 200 शाखाएं गाँधी की 150 वी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अपने-अपने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया है। उल्लेखनीय है कि गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने मारवाड़ी युवा मंच को प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है|

प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय सुनील नारसरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक दिवसीय न करके बिहार की शाखाएं इसे प्रत्येक महीने अलग-अलग क्षेत्र में आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक कर उनकी जीवन शैली में स्वच्छता के प्रति बदलाव लाने का प्रयास जारी रखेगी।

पटना में इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच पटना सेंट्रल शाखा के अध्यक्ष सुनील कुमार नारसरिया, सचिव धीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, विकाश कंदोई, विकाश अग्रवाल, पीयूष नारसरिया, शेखर बिदासरिया सहित मारवाड़ी युवा मंच से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थें|


Create Account



Log In Your Account