साइकिल प्योर अगरबत्तीज ने बाजार में उतारे ओम शांति पूजा ऑयल और वासु गुडलक स्पेशल धूप

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 8 अक्टूबर: पूजा-पर्व का मौसम शुरू होते ही अगरबत्ती से लेकर एयरोस्पेस क्षेत्र तक कारोबार करने वाले समूह एन आर ग्रुप की कंपनी साइकिल प्योर अगरबत्तीज ने ओम शांति पूजा ऑयल और वासु गुडलक स्पेशल धूप बाजार में उतारे। त्योहारों के मौसम में वातावरण को सुगंधित एवं मन को आकर्षित करनेवाले इन पूजन सामग्रियों में अनेक प्रकार की सुगंधित सामग्रियां मिलाई गई है जिसके कारण पहले से बाजार में उपलब्ध अन्य कम्पनियों के उत्पादों से यह काफी अलग है| श्रद्धालुओं की पसंद और रुचियों को ध्यान में रखकर बनाए गए इन उत्पादों के इस्तेमाल से इस बार दशहरा, दीपावली, छठ-पूजा से लेकर लोगों के घरों में अब हर दिन ये उत्पाद खुशबू बिखेरकर वातावरण को शुद्ध, स्वच्छ, पवित्र और खुशहाल बनायेंगे|

ओम शांति पूजा ऑयल पांच सुगंधित तेलों - नारियल, राइस ब्रान, तिल, अरंडी और महुआ के तेल का सुंदर मिश्रण है। चमेली (जैसमिन) और पारिजात की खुशबू में उपलब्ध यह उत्पाद उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए 500 मिलीलीटर और 1 लीटर की बोतलों में उपलब्ध है| वही बुके और हवन की खुशबू समेटे वासु गुड लक स्पेशल धूप भी अब बाजार में उपभक्ताओं के लिए उपलब्ध है| उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुरूप इसे दो अलग-अलग आकार - 70 ग्राम और 130 ग्राम में लांच किया गया है।

साइकिल प्योर अगरबत्तीज के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने नए उत्पादों की लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ओम शांति पूजा ऑयल और गुड लक स्पेशल धूप लोगों की पसंद एवं जरूरतों को ध्याम में रखकर तैयार किया गया है| यह श्रद्धालु के मन और पूजा-स्थल के आस-पास के वातावरण को पवित्र, पावन और आनंदमय बनाता है। पूजा की आरती को सुगंधमय बनाने के लिए वासु ब्रांड की गुड लक डीलक्स धूप भी बाजार में अब उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि हमारे ये उत्पाद पूजन समारोह स्थल के आस-पास के वातावरण को ताजगी भरा, शुद्ध और मनमोहक बनायेंगे|

  

अर्जुन रंगा ने कहा कि साइकिल प्योर अगरबत्तीज की नवीनतम रेंज का निर्माण ग्राहकों को शुद्ध एवं सुगंधित वातावरण प्रदान करने के लिए किया गया है। ढेर सारी अलग-अलग सुगंधें पूजा को सुंदर ही नहीं ताजगी भरा भी बनाएंगी। नए उत्पाद और उनके विभिन्न वैरियंट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये उत्पाद  https://www.cycle.in वेबसाइट के जरिये आपके घर पर भी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।

 


Create Account



Log In Your Account