इरमा: विनाश के मुहाने पर फ्लोरिडा, दूसरे विश्वक युद्ध में इस्तेमाल बमों से ज्यादा खतरनाक है यह तूफान

रिपोर्ट: ramesh pandey

मैरिगॉट : कैरीबिआइ द्वीप सेंट मार्टिन को तबाह करते हुए शक्तिशाली तूफान इरमा ने 10 लोगों की जान ले ली. बारबूडा और सेंट मार्टिन में जमकर तबाही मचायी. अब यह तेजी से दक्षिण फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है. तूफान विशेषज्ञों की मानें तो इरमा दूसरे विश्वी युद्ध में इस्तेमाल हुए कुल बम से दो गुना ज्यादा ताकतवर है जिसमें 7 लाख करोड़ वाट्स की शक्ति है. आपको बता दें कि दूसरे विश्वर युद्ध में न्यूक्लियर बम समेत इस्तेमाल हुए सभी बमों की ताकत 3 लाख करोड़ वाट्स थी. इरमा को दो अन्य तूफान जोस, केटिया का साथ मिल गया है जिससे यह और भी खतरनाक हो चुका है. हार्वे के बाद अमेरिका में एक हफ्ते में आनेवाला दूसरा तूफान को सदी का सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है. अगर यह अपने रफ्तार से इसी तरह से आगे बढ़ता रहा, तो समझिए फ्लोरिडा विनाश के मुहाने पर खड़ा है. यूएस नेशनल हरीकेन सेंटर के मुताबिक इरमा गुरुवार सुबह कमजोर पड़ा लेकिन श्रेणी 5 का तूफान बना रहा जिस दौरान 285 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहीं. तूफान के रविवार तड़के घनी आबादीवाले दक्षिण फ्लोरिडा पहुंचने की आशंका है. गवर्नर को आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी है और अफसरों को मियामी शहर के इलाके के कुछ हिस्सों से लोगों को हटने का आदेश जारी करना पड़ा. प्यूर्टो रिको की तूफान इरमा से निपटने की तैयारी फ्रांस के गृह मंत्री गेरार्ड कोलोंब ने फ्रांस के इंफो रेडियो से कहा कि कैरीबियाई द्वीप में उसके अधिकार वाले क्षेत्रों में 10 लोग मारे गये हैं. 23 अन्य घायल हुए हैं. तूफान से तबाही के लिए तैयार हो रहा है फ्लोरिडा अमेरिकी तटीय राज्य फ्लोरिडा सदी के सबसे शक्तिशाली अटलांटिक तूफान इरमा के लिए तैयार हो रहा है. तूफान ने तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ कई छोटे कैरेबियाई द्वीपों पर तबाही मचा दी है. 185 मील प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं से इरमा रविवार को दक्षिण फ्लोरिडा पहुंच सकता है. गवर्नर रॉक स्कॉट ने इमरजेंसी लागू कर दिया है. लोगों को जगह खाली करने को कहा है. ट्रंप ने स्थिति का जायजा लिया. स्कॉट और कुछ शहरों के मेयरों से बातचीत की. कहा कि हम तूफान का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं. फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रबियो व बिल नेल्सन ने कहा कि अगर कांग्रेस जल्द कार्रवाई नहीं की तो आपात एजेंसी के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होंगे.


Create Account



Log In Your Account