गौरी लंकेश हत्याकांड: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर किया हमला, कहा- राजनीति न करें

रिपोर्ट: ramesh pandey

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की निंदा की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने गौरी लंकेश को पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं दी ?गौरी लंकेश की हत्या पर कर्नाटक सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. देश के कई राज्यों में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं को मार दिया जाता है लेकिन उसकी चर्चा नहीं होती. उन्हें कोई जानता भी नहीं है| इस खबर के, राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने गौरी लंकेश की हत्या पर कहा कि पत्रकारों पर हमला हमारे देश के लिए खतरनाक है. इस केस की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. वहीं , कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य के गृहमंत्री के साथ गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआइटी की टीम के साथ बैठक की. यहां बताते चलें कि सोनिया गांधी-राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस इस मुद्दे पर विपक्षी भाजपा पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मामले को लेकर कहा था कि यह हत्या सचेत करती है कि असहिष्णुता और कट्टरता हमारे समाज में अपना सिर उठा रही है. वहीं, राहुल गांधी ने कहा था कि सच्चाई को कोई दबा नहीं सकता...राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा सच को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो सकता. गौरी लंकेश हत्याकांड के बाद बोले रघुराम राजन, असहिष्णु समाज बनने का खतरा मोल नहीं ले सकता भारत गौरतलब है कि चार अज्ञात हमलावरों ने राज राजेश्वरी इलाके में स्थित गौरी लंकेश के घर के बाहर उन पर काफी करीब से गोलियां चलायी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं. यही नहीं वह अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं. लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे.


Create Account



Log In Your Account