चार साल बाद NSUI ने जीता अध्यक्ष पद, ABVP का सचिव निर्वाचित

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने चार साल बाद शानदार वापसी की है. पिछले चार साल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र संघ पर कब्जा था. अध्यक्ष पद का चुनाव एनएसयूआई के रॉकी तुसीद ने जीता है, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सचिव पद पर जीत दर्ज की है. हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए यह बड़ा झटका है. आज सुबह कडी सुरक्षा के बीच किंग्सवे कैंप के पास एक सामुदायिक सभागार में दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनावों (डूसू) के मतों की गिनती शुरु हुई.

डूसू अध्यक्ष पद के लिए मुख्य उम्मीदवारों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के रजत चौधरी, एनएसयूआई के रॉकी तुसीद, आइसा की पारल चौहान, निर्दलीय उम्मीदवार राजा चौधरी और अल्का शामिल थे. सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर, पांचवें चरण की गिनती जारी थी. मतों की गिनती 16 चरणों तक जा सकती है. इस प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है. डूसू पैनल के लिए 126 मत पेटियां थीं और प्रत्येक चरण में गिनती के लिए आठ मत पेटियों को शामिल किया गया. कल हुए डूसू चुनाव में कुल 43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. पिछले साल, एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत दर्ज की थी जबकि एनएसयूआई ने वापसी करते हुए संयुक्त सचिव का पद अपने नाम किया था. इस साल एनएसयूआई ने एबीवीपी को बड़ा झटका दिया है.


Create Account



Log In Your Account