राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी ने लिखना चाहा पत्र तो मुश्किल में पड़े कर्मचारी

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

राष्ट्रपित भवन के कर्मचारी उस वक्त दुविधा में पड़ गए जब प्रथम महिला सविता कोविंद ने सीआईएसएफ महिला एसोसिएशन को पत्र लिखना चाहा। सविता कोविंद सीआईएसएफ की पत्नियों के वेलफेयर एसोसिएशन को एक औपचारिक पत्र भेजना चाहती थीं, लेकिन सचिवालय में इस तरह पत्र भेजना की कोई सुविधा न होने पर वहां के कर्मचारी इस दुविधा में फंस गए कि आखिर यह पत्र कैसे भेजे जाएं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी सुवरा का 2015 में निधन हो गया था। मुखर्जी से पहले प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति थीं और उनसे पहले ए पी जे अब्दुल कलाम थे, जो कुंवारे थे। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायण की पत्नी उषा नारायण पत्र भेजने के लिए टेम्पलेट का इस्तेमाल किया करती थीं। वहीं, सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि सविता कोविंद पिछले एक महीने से सीआईएसएफ महिला एसोसिएशन को औपचारिक पत्र लिख रही हैं। सचिवालय के जो अधिकारी प्रणव मुखर्जी के दौरान कार्यरत थे, उन्होंने बताया कि सुवरा मुखर्जी भी कई तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया करती थीं और औपचारिक पत्राचार किया करती थीं। हालांकि मौजूदा प्रथम महिला सविता कोविंद केवल उन्हीं कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करती हैं, जहां उनकी भूमिका जरूरी होती है।


Create Account



Log In Your Account