12 रु. में 2 लाख का बीमा, सरकार ने पेश की सस्ती पेंशन व बीमा योजना

रिपोर्ट: sabhar

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अटल पेंशन योजना और सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा योजना समेत कुछ कम लागत वाली नयी पेंशन व बीमा योजनाओं की आज घोषणा की. उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना के तहत योजनाधारक को अंशदान के मुताबिक परिभाषित पेंशन का लाभ प्राप्त होगा. इसमें से 50 प्रतिशत योगदान सरकार करेगी. उन्होंने कहा \'सरकार ने हर भारतीय के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करने का प्रस्ताव किया है.\' इसके अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पेश करने का प्रस्ताव किया ताकि बीमा की पहुंच बढाई जा सके. इसे प्रधानमंत्री जनधन योजना से जोडा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सिर्फ 12 रुपये के प्रीमियम पर दो लाख के कवरेज की योजना पेश की जाएगी. उन्होंने कहा \'इन सामाजिक योजनाओं के पीछे हमारी मंशा है कि कोई व्यक्ति पैसे के अभाव में बीमारी या बुढापे की दिक्कतों से नहीं जूझे.\'


Create Account



Log In Your Account