अडानी को नहीं मिलेगा एसबीआइ का कर्ज

रिपोर्ट: साभार

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया में कोयला परियोजना के लिए अडानी एंटरप्राइजेज को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) से एक अरब डॉलर का लोन मिलने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। बैंक समूह के अनुरोध को अस्वीकार करने का मन बना चुका है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। बीते साल इस संबंध में दोनों के बीच एक करार पर हस्ताक्षर हुए थे। सूत्रों की मानें तो देश के सबसे बड़े बैंक ने अब तक अडानी को आंतरिक फैसले का आधिकारिक नोटिस नहीं दिया है। ग्रुप को जल्द ही इसकी सूचना दी जाएगी। नवंबर में हुए प्रारंभिक ऋण करार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त हस्ताक्षर हुए थे। तब देश में इस पर खूब हंगामा हुआ था। विपक्ष ने ग्रुप को रिकॉर्ड लोन की तीखी आलोचना की थी। ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी को मोदी का करीबी माना जाता है। अन्य भारतीय बैंकों की तरह एसबीआइ पर भी फंसे कर्जो को घटाने का दबाव है। हस्ताक्षर किए गए करार पर उसका स्पष्ट कहना था कि यह सिर्फ समझौता ज्ञापन यानी एमओयू है। कर्ज देने का फैसला सोच-समझ कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि अडानी के प्रोजेक्ट को कर्ज देने को लेकर बैंक सहज नहीं है। जब्त संपत्तियों की करेगा नीलामी मुंबई : एसबीआइ शनिवार को जब्त संपत्तियों की नीलामी करेगा। इसे बैंक की सबसे बड़ी नीलामी में से एक बताया जा रहा है। इसके तहत देश के 26 शहरों में 1200 करोड़ रुपये मूल्य की जब्त संपत्तियों को बेचा जाएगा। बैंक ने फंसे कर्जो की वसूली के लिए यह कदम उठाया है। ऑनलाइन नीलामी के जरिये ग्राहकों के लिए 350 से ज्यादा प्रॉपर्टियों की पेशकश की जाएगी। ये संपत्तियां दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, वाराणसी, पटना, रायपुर, कानपुर, लुधियाना समेत कई शहरों में फैली हैं।


Create Account



Log In Your Account