भारत में डिजिटल उद्यमों के ओर रुचि बढ़ी है : रतन टाटा

रिपोर्ट: साभार

कोवेंटरी (ब्रिटेन) : इंटरनेट पर आधारित नये उद्योग के प्रति आशावादी रुख जाहिर करते हुए जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने कहा कि भारत में ऐसी सेवाओं के लिये काफी रुचि देखी गई है और उन्होंने देश में नया उत्साह लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की टाटा ने कहा यह प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया पहल के अभी बहुत शुरुआती दिन हैं. धारणा काफी ऊंची है जो कि अच्छा है. टाटा ने यहां एक साक्षात्कार में कहा \'भारत में नया उत्साह है. मुझे लगता है कि लंबे समय बाद भारत में किसी राजनैतिक नेतृत्व ने ऐसी निर्भीक पहल की है.\' इस 103 अरब डालर के टाटा समूह के मानद चेयरमैन यहां एक 15 करोड पौंड के नये उद्यम के शिलान्यास के लिए आए थे जिसकी अवधारणा उन्होंने कुछ साल पहले तैयार की थी.


Create Account



Log In Your Account