मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान में भी जल्द ही किसानों का कर्ज होगा माफ, राहुल गाँधी

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इससे खासे उत्साहित दिखे। पत्रकारों के पूछे जाने पर कि 'क्या चुनावी वादे पूरे होने शुरू हो गए', इसपर राहुल गांधी ने कहा कि देखा आपने, शुरू हो गया न काम। 

उन्होंने कहा कि 6 घंटे में हमने अपना चुनावी वादा पूरा किया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में भी जल्द ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।  

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक कि वह किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, सभी विपक्षी दल एकजुट रूप से इसकी मांग करेंगे। अब तक प्रधानमंत्री ने किसानों को एक रुपये की भी छूट नहीं दी है।' 


Create Account



Log In Your Account