भय, भूख और भ्रष्टाचार से ग्रसित भारतीय समाज में पुनः एक नई क्रांति की जरूरत : अनिल कुमार

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार आज अपने सैकड़ों नेताओं व कार्याकर्ताओं  के साथ जनतांत्रिक विकास पार्टी का दामन थाम लिया। पटना के महाराजा कॉम्प्लेक्स में आयोजित मिलन समारोह में डॉ रंजन कुमार और उनके साथियों को जनतांत्रिक विकास  पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने पार्टी में शामिल करवाया और सबों का स्‍वागत किया।

इस मौके पर उनका स्‍वागत करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि  डॉ रंजन कुमार ने समान शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य और अमीर गरीब के बीच चौड़ी होती खाई को पाटने के लिए हमेशा संघर्ष किया। सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए सामाजिक अंकेक्षण अतिआवश्यक है। भय, भूख और भ्रष्टाचार से ग्रसित भारतीय समाज में पुनः एक नई क्रांति की जरूरत है।

उन्होंने ने कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य में जहाँ की अधिकांश आबादी भय, भूख और भ्रष्टाचार से ग्रसित है और बेहतर एवं कौशल आधारित शिक्षा एवं संसाधनयुक्त स्वास्थ्य से मरहूम है। समतामूलक समाज की स्थापना के लिए वर्तमान समय में छात्र और युवा को नई क्रांति करना होगा और सामाजिक जगरूकता लाकर नए बिहार का निर्माण करना होगा । यह पार्टी जनता के पैसे, जनता के लिए और जनता के द्वारा खर्च करने में विश्वास करती है और इसके लिए सोशल ऑडिट जरूरी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डॉ० रंजन कुमार एक ऊर्जावान साथी है जो बिहार के छात्र एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत भी हैं जिन्होंने छात्र एवं युवाओं के हकहुकूक के लिए हमेशा संघर्ष किया । इस पार्टी में शामिल होकर नई उर्जा और ताकत के साथ बिहार के सांस्कृतिक विरासत कोपुनर्स्थापित करने का काम करेंगे । इन्होंने हमेशा पिछड़ा और दलितों के अधिकार के लिए सड़क पर संघर्ष किया और आज उनके आवाज को बुलंद करने के लिए इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

इस मौके पर पार्टी में शामिल हो रहे पूर्व छात्र नेता डॉ० रंजन कुमार ने कहा कि आज देश की बागडोर युवाओं के हाथ में होना चाहिए क्योंकि देश की आधी आबादी युवाओं का है। युवाओं को संगठित होकर अपने हक एंव अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आना होगा और अपने कर्तव्यों को जमीन के पटल पर लाना होगा । आज इस पार्टी में शामिल होने का मकसद साफ है।  यह पार्टी बिहार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है, जिसके लिए लड़ाई हम हमेशा से लड़ते रहे हैं। यह पार्टी समाज में सभी वर्ग के लोगों को वाजिब अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि मैं अनिल कुमार के हाथों को मजबूत करने आया हूं।

वहीं, मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को नई उर्जा मिली है। पार्टी अपने सिद्धांतों के मुताबिक गरीबों, शोषितों और बंचितों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेगी। उन्‍होंने युवाओं को आहवान करते हुए कहा कि युवा देश के कर्णधार है और अब समय आ गया है कि युवा एकजुट होकर अपने और समाज के संघर्षों के लिए मुखर हों। देश में व्याप्त असमानता को समाप्त करने के लिए युवा आग आयें और लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहे।  

पार्टी के युवा अध्यक्ष कुमुद पटेल ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण बिहार भ्रष्टाचार और सामाजिक असमानता से त्रस्त है और नई अंगड़ाई ले रही है। इस अंगड़ाई के लिए युवाओं क्रांति की मशाल थामने की जरूरत है। समाज में विकास और समानता की अलख जलाने के लिये आप युवाओं को आगे बढ़द्यकर नेतृत्व देना होगा|

नालंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने कहा कि रंजन बाबू का व्यक्तित्व उत्कृष्ट राजनेता का रहा है। उन्होंने गरीबों शोषितों की आवाज बनकर संघर्ष किया । इस मिलन समारोह में सुबिन कुमार वर्मा, पंकज चौधरी, अजय चन्द्रवंशी, दीपक, रवि प्रकाश, शेखर झा, मासूम खान, रंजीत कुमार गुप्ता, गणेश कुमार वर्मा, उपदेश कुमार, ब्रजेश कुमार, शाजिद दुखेत, आयुष, रंजीत कुमार यादव, गौरव कुमार, प्रिंस कुमार, संतोष कुमार, प्रिंस कुमार शर्मा, विष्णु सिंह प्रधान, रोहन कुशवाहा, रवि मिश्रा, समित मल्होत्रा समेत सैकड़ो नेताओं ने जनतांत्रिक विकास पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए शामिल होने की घोषणा की । मंच का संचालन सौरभ तिवारी ने किया ।


Create Account



Log In Your Account