कांग्रेस के आचरण में संसदीय लोकाचार और कार्यवाही के लिए रत्ती भर भी सम्मान नहीं है : राजीव रंजन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस को केंद्र की सत्ता से हटे हुए सात वर्ष पूरे हो चुके हैं. लेकिन इनके अहंकार और प्रपंच अब तक इनका साथ नहीं छोड़ा है. झूठ और दुष्प्रचार की चाशनी में लिथड़े इनके इसी आचरण की नजीर संसद में देखने को मिल रही थी. यह विडंबना ही है कि आजादी के बाद से सबसे लंबे समय तक देश पर शासन करने के बावजूद यह विडंबना ही है कि कांग्रेस के आचरण में संसदीय लोकाचार और कार्यवाही के लिए रत्ती भर भी सम्मान नहीं है. इन्हें इस बात का भी लिहाज नहीं है कि संसदीय कामकाज को बिना वजह रोकना देश और जनता दोनों के खिलाफ़ है.

उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसके नेता किसानों और कोरोना के मुद्दे पर बार-बार संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब मानसून सत्र में केंद्र सरकार सीना ठोक कर इनके सामने आयी तो इनके सभी नेता चर्चा से भाग खड़े हुए. दरअसल राहुल के नेतृत्व ने कांग्रेस को एक झूठी और डरपोक पार्टी में बदल दिया है. इनके नेताओं में हिम्मत ही नहीं है कि वह किसी भी मुद्दे पर चर्चा कर सके. वास्तव में इनके पास बोलने को कुछ है ही नहीं. इन्हें पता है कि अगर वह चर्चा के लिए तैयार हुए तो उनके और उनके युवराज दोनों की पोल भरी महफिल में खुल जायेगी. इसीलिए अपने युवराज को शर्मसार होने से बचाने के लिए वह संसद का अपमान कर देशहित को दांव पर लगा रहे हैं.

श्री रंजन ने कहा कि कांग्रेस की नीति है कि जब तक एक राजवंश के हितों की बात की जाती है, तब तक संसद को काम करने की "अनुमति" दी जाती है. यह लोग अब राजनीतिक दल की तरह बर्ताव करने के बजाए किसी निजी कंपनी की तरह काम करने लगे हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य एक ख़ास परिवार के हितों की रक्षा करना है. इन्हीं के कारण मानसून सत्र के महज कुछ दिनों में ही देश को 130 करोड़ रुपयों से अधिक का नुकसान हो चुका है. लेकिन अपने आचरण पर शर्मिंदा होने के बजाए इनके नेता सदन में मार्शलों तक से हाथापाई पर उतर आये हैं. हकीकत में इनकी एक ही मंशा है कि किसी तरह विकास पथ पर बढ़ते देश के क़दमों को रोका जाए. कांग्रेस यह जान ले कि उनके नेताओं के बचकाने और अपरिपक्व कदमों से भाजपा का कुछ बिगड़ने वाला नहीं, उल्टे उनकी लुटिया जरुर डूब जायेगी.  


Create Account



Log In Your Account