भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के 17वें मुख्‍यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

गुजरात के 17 वें मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली| विजय रूपाणी के इस्तीफे के दो दिन बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई| एक बार के विधायक रहे भूपेंद्र पटेल को मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने नगरपालिका स्तर के नेता से लेकर प्रदेश की राजनीति में शीर्ष पद तक का सफर तय किया है|

गौरतलब है कि सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले भूपेंद्र पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की घाटलोडिया सीट से लड़े और कांग्रेस के शशिकांत पटेल को एक लाख से अधिक वोटों से हराकर पहली बार चुनाव जीते| 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत का यह सबसे बड़ा अंतर था| पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल 2012 में इसी सीट से चुनाव जीती थीं| भूपेंद्र पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जाता है|

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पटेल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और शाह के आभारी हैं जिन्होंने उन पर इतना भरोसा जताया| उन्होंने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, सी आर पाटिल तथा अन्य नेताओं समेत गुजरात के नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है उसके लिए भी वह आभारी हैं| गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिये चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं|

 


Create Account



Log In Your Account