बिहार सचिवालय सहायकों के पदनाम परिवर्तन संबंधित आदेश शीघ्र निर्गत हो : प्रशांत

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : बिहार सचिवालय सेवा संघ के महासचिव प्रशांत कुमार ने शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात किया| मुलाक़ात के दौरान प्रशांत कुमार ने विजय चौधरी को बताया कि केंद्रीय सचिवालय सेवा के अनुरूप ही बिहार सचिवालय सेवा का गठन हुआ है। वित्त विभाग, बिहार सरकार के संकल्प के आलोक में झारखंड सरकार एवं  केंद्र सहित अन्य कई राज्यों द्वारा भी पदनाम परिवर्तन किया जा चुका है।

महासचिव ने विजय चौधरी को बताया गया कि पदनाम परिवर्तन में बिहार सरकार पर किसी भी तरह का वित्तीय बोझ नहीं हैं। साथ ही इस बिंदु पर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसा प्राप्त है, विद्वान महाधिवक्ता का परामर्श प्राप्त है तथा तत्कालीन  उप मुख्यमंत्री- सह- वित्त मंत्री का भी अनुमोदन प्राप्त है।

प्रशांत कुमार ने शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि हमारी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने में मदद किया जाए ताकि बिहार सचिवालय सेवा के सचिवालय सहायकों के पदनाम परिवर्तन संबंधित आदेश शीघ्र निर्गत किया जा सके।


Create Account



Log In Your Account