एपेक्स नटराज डांस एकेडमी द्वारा ३ जून को पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में सांस्कृतिक उत्सव आयोजित

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: एपेक्स नटराज डांस एकेडमी द्वारा ३ जून को पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में सांस्कृतिक उत्सव (मॉडलिंग, सिंगिंग एंड डांस) का कार्यक्रम आयोजित है| इस सांस्कृतिक उत्सव में कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत करने के साथ-साथ मॉडलिंग और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा| पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आधारित रैंप शो के जरिये सांस्कृतिक उत्सव में उपस्थित लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जाएगा|

एपेक्स नटराज डांस एकेडमी द्वारा राजधानी पटना के महाराजा शॉपिंग हथुआ मार्केट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन कर संस्थान के निदेशक सुमित शर्मा ने इसकी जानकारी दी|

इस संवाददाता सम्मेलन में सोशल वर्कर एवं स्पिरिचुअल मोटिवेटर सत्या सिंह ने कहा कि आज जिस तेजी से कुदरत के साथ हम छेड़छाड़ कर भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए प्रकृति का दोहन बेहिचक कर रहे हैं यह न सिर्फ हमारे लिए बल्कि आनेवाली पीढ़ी और पूरी मानव जाति के लिए खतरे का संकेत है| उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आज हमें गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे|  सत्या सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा, सुचना  तकनिकी और आधुनिकीकरण के इस दौर में अधिकाँश लोग निराशा के शिकार होते जा रहे हैं| ऐसे में इस तरह के सांस्कृतिक उत्सवों के माध्यम से उनके नीरस जीवन को सरस बनाया जा सकता है|

संवाददाता सम्मेलन में कोरियोग्राफर धीरज सोनी, अजीत कुमार, हरि ओम विक्टर, नितीश कुमार, अनामिका, सुमित शर्मा, अपर्णा भारती मौजूद थी|


Create Account



Log In Your Account