बिहार से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा गया भागलपुरी जर्दालू आम

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

भागलपुर :बिहार के भागलपुर से सौगात के रूप में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शंभु कुमार की मॉनीटरिंग में 500 पैकेट जर्दालू आम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के लिए भेजा गया| गौरतलब है कि मेंगो मेन के रूप में मशहूर अशोक चौधरी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथि को अपनी तरफ से जर्दालू आम भेजा है| उल्लेखनीय है कि 2007 से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत विशिष्ट अतिथियों को आम भेजने की परंपरा की शुरुआत हुई है| बिहार सरकार की आेर से 2007 में भागलपुर के जर्दालू को विशिष्ट फसल का दर्जा मिला| बेहतरीन स्वाद को ध्यान में रखते हुए इसके प्रचार-प्रसार के लिए इसे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत विशिष्ट अतिथियों को भेजने की परंपरा शुरू की गयी| इस दौरान किसी कारण वश दो साल भागलपुरी जर्दालू अतिथियों को नहीं भेजा जा सका| लेकिन इसके बाद से यह परंपरा अनवरत कायम है|


Create Account



Log In Your Account