आडवाणी, अमिताभ, दिलीप कुमार को पद्म विभूषण सम्मान

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और 'ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने वाली नौ हस्तियों में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, वरिष्ठ वकील केके वेणुगोपाल और ब्रिटिश उद्यमी करीम अल हुसैनी आगा खान शामिल हैं। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी, संविधान विशेषज्ञ सुभाष सी कश्यप, माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स को पद्म भूषण सम्मान दिया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा, स्वपन दासगुप्ता, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, कार्डियोलॉजिस्ट अशोक सेठ और फिल्म निर्माता जाहनू बरुआ पद्म भूषण सम्मान के लिए चुने गए 20 दिग्गजों में शामिल हैं। धर्मगुरु सैयदना मुहम्मद बुरहानुद्दीन, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, अर्थशास्त्री बिबेक देबराय और गीतकार प्रसून जोशी सहित 75 लोगों को पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा।


Create Account



Log In Your Account