ओबामा के साथ 'मन की बात' करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाम आठ बजे प्रसारण

रिपोर्ट: साभारः

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के संयुक्त रेडियो संबोधन को रिकॉर्ड किया गया है और कल शाम आठ बजे इसका प्रसारण किया जाएगा. मोदी ने एक फोटोग्राफ के साथ आज ट्विट किया जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है, रेडियो कार्यक्रम के दौरान अपने 'मन की बात' साझा करते हुए. विशेष कडी के लिए 27 जनवरी की शाम आठ बजे रेडियो सुनें. मन की बात, रेडियो, अमेरिका, भारत. मोदी अक्तूबर से हर महीने 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को रेडियो पर संबोधित कर रहे हैं. भारत-अमेरिका संबंधों में प्रगति को दर्शाते हुए ओबामा ने भी मोदी के संबोधन में शामिल होने का निर्णय किया. प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी को घोषणा करते हुए कहा, इस महीने 'मन की बात' विशेष होगी जहां गणतंत्र दिवस पर हमारे मुख्य अतिथि बराक ओबामा और मैं अपने विचार साझा करेंगे. उन्होंने लोगों से अपने प्रश्न भेजने की अपील करते हुए कहा, राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मन की बात आपकी भागीदारी के बगैर पूरी नहीं होगी, 25 जनवरी तक अपने सवाल ट्विटर पर आस्कओबामामोदी पर भेजें और 'मन की बात' कार्यक्रम को यादगार बनाएं. मोदी ने पिछले वर्ष सितम्बर में जब अमेरिका की यात्रा की थी तो उन्होंने और ओबामा ने एक बडे अमेरिकी समाचार पत्र में संयुक्त रुप से ओपिनियन एडिटोरियल (ओप...एड) लिखा था.


Create Account



Log In Your Account