मछली बिक्री से प्रतिबंध हटाने के लिए मुकेश सहनी ने राज्‍य सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

बिहार में आन्ध्र प्रदेश तथा दुसरे राज्यों की मछली बिक्री बंद करने का सरकार का फैसला निषाद तथा मछुआरा विरोधी बताते हुए विकासशील इंसान पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने प्रतिबंध हटाने  के लिए राज्‍य सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में आज उन्‍होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से लाखों मछुआरा परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसलिए अगर अगले 48 घंटे में मछली बिक्री से प्रतिबंध नहीं हटता है, तो उसके बाद विकासशील इंसान पार्टी  पूरे प्रदेश में जोरदार आन्दोलन किया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत में सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी  द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जा रहे ‘माछ-भात’ भोज की अभूतपूर्व सफलता को देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुरी तरह से परेशान हैं।  इसी कारण से एक साजिश के तहत बिहार सरकार द्वारा बिहार में आन्ध्र प्रदेश तथा दूसरे राज्यों से आने वाली मछली की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।  इससे लाखों मछुआरा परिवार के रोजगार तथा रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया है।

सन ऑफ़ मल्लाह ने सवाल उठाया कि अगर बिहार तथा अन्य राज्यों की मछली में फॉर्मेलिन पाया गया है तो बिहार की लोकल मछली पर से कैसे प्रतिबंध हटा लिया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के नेताओं द्वारा मछली पर प्रतिबन्ध लगाकर आन्ध्र प्रदेश की मत्स्य कंपनियों को ब्लैकमेल कर पैसे उगाही करने की कोशिश की जा रही है।  साथ ही बिहार में दर्जनों तालाब सरकार के बड़े-बड़े नेताओं के पास है।  उनके द्वारा मछलियों को महंगे दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की साजिश की जा रही है।

पत्रकारों के सवाल के जबाब में सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि वीआईपी सरकार को मछली बिक्री पर लगाए प्रतिबन्ध को पूरी तरह से हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम देती है।  उसके पश्चात बिहार के प्रत्येक हिस्से में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।  साथ ही पटना के गर्दनीबाग में पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी आमरण अनशन पर बैठेंगे। ज्ञात हो कि विकासशील इंसान पार्टी द्वारा बिहार में मछली बिक्री पर प्रतिबंध के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया था।  वीआईपी के विरोध के कारण सरकार को झुकना पड़ा था तथा बिहार की मछलियों की बिक्री पर प्रतिबंध हटाना पड़ा।  परन्तु सन ऑफ़ मल्लाह आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाली मछलियों पर प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं।  सन ऑफ़ मल्लाह के अल्टीमेटम के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई है।

संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव छोटे सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव सहनी तथा प्रदेश युवाध्यक्ष गौतम बिंद सहित पार्टी के कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


Create Account



Log In Your Account