अपराधियों पर लगाम लगाने में नीतीश सरकार हो रही है नाकाम : उपेन्द्र सहनी

रिपोर्ट: शिलनिधि

राजधानी पटना के कारगिल चौक पर राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जमकर प्रदर्शन किया| पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी के नेतृत्व में आयोजित इस पुतला दहन कार्यकर्म में प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गये है और नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं|

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम करने के वायदे के साथ नीतीश कुमार सत्तासीन हुए थे लेकिन वर्तमान परिवेश में वह पूरी तरह धराशायी हो गयी है जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है| आये दिन बिहार के अंदर कही न कही लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं देखने को मिलती है और नीतीश कुमार और उनका प्रशासन मूकदर्शक- तमाशबीन बना हुआ है| उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के चाल, चरित्र और चेहरे को भलीभांति समझ चुकी है| अगर समय रहते आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो जनता  इन्हें करारा जबाब देगी|

उपेन्द्र सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने भाषणों में लगातार शराबबंदी का उल्लेख कर स्वयं अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं जबकि जमीनी हकीकत यह है कि पूरे बिहार में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शराब की होम डिलीवरी धड़ल्ले से हो रही है|


Create Account



Log In Your Account