केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सासंद रविशंकर प्रसाद ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया| बाढ़ के मद्देनजर राजस्थान प्रदेश के अपने दौरे को बीच मे स्थगित कर पटना पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने टेलीफोन के जरिये केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत से फरक्का बांध के सभी गेट खोलने का आग्रह किया ताकि गंगा नंदी के जलस्तर में कमी हो सके| उनके आग्रह पर फरक्का बांध के सभी गेट को खोल दिया गया|

इसके पश्चात बिहार सरकार की अपेक्षानुरूप उन्होंने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से आग्रह किया कि तुरन्त कोल इंडिया के दो हैवी सम्प पंप पटना पहुँचाया जाए जिसके बाद पम्प वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से छतीसगढ़ होते हुए पटना आयी| बाढ़ में फंसे लोगों को पानी एव उपयोगी सामग्री उचित प्रकार से मिले इसके लिए उन्होंने केबिनेट सेक्रेटरी और रक्षा सचिव से आग्रह किया कि वायु सेना का हेलीकॉप्टर पटना पहुचे और राहत कार्य मे सेवा प्रदान करे | श्री प्रसाद के प्रयास से वायु सेना का हेलीकॉप्टर पटना पहुंचकर राहत कार्य मे सेवा प्रदान किया| नगर निगम कमिश्नर को उन्होंने निर्देश दिया कि मीठापुर समीप रामकृष्ण नगर नाले को जेसीबी मशीन से उड़ाही की जाए ताकि पानी निकले और इस कार्य से पानी तेजी से निकल रहा है|

श्री प्रसाद आज नगर निगम आयुक्त अमित पांडेय के साथ दिन भर  मीठापुर बस स्टैंड होते हुए बिग्रहपुर, रामनगर पथ,रामकृष्ण नगर,रामलखन पथ, नंदलाल छपरा, पहाड़ी सम्प हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, बिस्कुमान कॉलोनी होते हुए राजेन्द्र नगर समेत कई स्थानों पर जल-जमाव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये| इसके पश्चात श्री प्रसाद राजेन्द्र नगर में डूबे हुए इलाको का NDRF के नाव से मुआयना कर पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और NDRF के डायरेक्टर जनरल एस.एन प्रधान को सख्त निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित इलाको में नाव की कोई कमी नही होनी चाहिए|

पटना में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के क्रम में कुम्हरार विधान सभा विधायक अरुण कुमार सिन्हा एव दीघा विधान सभा विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे| कल श्री प्रसाद बांकीपुर विधानसभा और दीघा विधानसभा का दौरा कर वर्तमान हालात का जायजा लेंगे| उन्होंने कहा कि हर सूरतेहाल में वो पटना साहिब की जनता के साथ है|


Create Account



Log In Your Account