केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर डाक विभाग द्वारा राहत सामग्री वितरित

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

पटना : केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुँचाया जा रहा है| इस कड़ी में आज फतुहा ,बख्तियारपुर एव पटना साहिब विधान सभा के कई क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुँचाया गया| ज्ञात हो कि कुछ दिनों से पटना शहर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण उत्पन्न जलजमाव की स्थिति से कई क्षेत्र जलमग्न हो गया है|  श्री प्रसाद के प्रयासों से कोल इंडिया के चार डी-वाटरिंग मोटर पम्प कुछ दिनों पूर्व पटना मगवाया गया जो लगातार कार्य कर रहा है और जल्द पानी का जलस्तर कम होगा |

श्री प्रसाद के आदेशानुसार आज डाक विभाग के कई क्षेत्रों में फतुहा के दौलतपुर पंचायत, तारणपुर, जल्ला, बख्तियारपुर के कलादियारा सहित कई पंचायतों में राहत सामग्री बांटा गया| रविशंकर प्रसाद ने जनता से अपील किया है कि इस दुख की घड़ी में हम जनता के साथ पूरी तरह खड़े हैं| राहत एवं बचाव के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है, धैर्य बनाये रखे है|

 


Create Account



Log In Your Account