चोरी के आरोप में मासूम को बेरहमी से पीटने के बाद चीनी डाल चींटियों से कटवाया

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली फिर एक तस्वीर सामने आई है। इस बार मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने एक दस साल के नाबालिग बच्चे को निर्वस्त्र करने के बाद उसे पेड़ से बांधकर पिटाई की है| इतना ही नहीं, इसके पश्चात उस नाबालिग के शरीर पर चीनी का घोल डालकर उसे चींटियों से कटवाया| इस घटना को देख लोग नाबालिग की मदद के बजाय मोबाइल में फोटो लेने में जुटे रहें| किसी ने उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई|

शर्मसार करने वाली यह तस्वीर पटना के फुलवारीशरीफ थानांतर्गत ईसापुर से आई है| घंटों चींटियां उस मासूम को काटती रहीं और वह दर्द से कराहता रहा| वहां मौजूद स्थानीय लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही| इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लायी|


Create Account



Log In Your Account