भ्रमित युवाओं को पीटना समाधान नहीं : आम आदमी पार्टी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: आम आदमी पार्टी ने पुलिस द्वारा SC/ST एक्ट का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा की गयी लाठी चार्ज की निंदा की है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भ्रमित युवाओं को पीटना समाधान नहीं है| उन्हें समझाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे सभी युवा पूर्व में आरएसएस एवं बीजेपी द्वारा भ्रमित किये गये हैं, जिसके परिणामस्वरूप आज वे इस एक्ट के खिलाफ आंदोलन के लिये सड़कों पर उतर आये हैं। राज्य के मुख्यमंत्री को स्वयं सामने आकर इन युवाओं को एससी-एसटी एक्ट की सच्चाई एवं समाज के लिये इसकी आवश्यकताओं से अवगत कराना चाहिये।

उन्होंने कहा कि इन युवाओं पर पुलिसिया प्रहार करवाने की बजाय अगर मुख्यमंत्री इन युवाओं से SC/ST एक्ट के मुद्दे पर सीधा संवाद करते और उन्हें इस एक्ट की सामाजिक आवश्यकताओं के बारे में समझाते, तो यही युवा अनुशासन की मिशाल पेश कर सकते थे। लोकतंत्र में किसी को भी अपनी बातें रखने का अधिकार है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर की गयी पुलिस की बर्बर कार्रवाई को कही से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता| 


Create Account



Log In Your Account