मुस्लिम महिलाओं ने केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाक़ात कर जताई प्रसन्नता

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक के मसले पर लाये गये अध्यादेश के मद्देनजर मुस्लिम महिलाओं ने केन्द्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाक़ात कर आभार प्रकट किया| पटना स्थित रविशंकर प्रसाद के आवास पर मुलाक़ात करने पहुंची महिलाओं के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ तौर से झलक रही थी| रविशंकर प्रसाद से मिलने पहुँची मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज हमें सही मायने में आजादी मिली है| महिलाओं ने सामूहिक रूप से एक स्वर में कहा कि हम लोगों के साथ अबतक नाइंसाफी होती रही है| लेकिन लगता है कि अब न्याय मिलेगा|  

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बार में तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। 'मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन यह राज्यसभा में लंबित है।  इस बीच मोदी कैबिनेट ने एनडीए सरकार की तरफ से पहली बार करीब दस महीने पहले सदन में बिल लाने के बाद इस पर अध्यादेश लाकर उसे मंजूरी दी है। तीन तलाक वह इस्लामी प्रथा है जिसमें मुस्लिम पुरूष तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे देता था। जिसे पिछले साल अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया था।


Create Account



Log In Your Account