कोलकाता में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले ग्रैंड फिनाले के लिए लिट्रा वैली स्कूल के बच्चें चयनित

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 23 सितंबर : राज्यस्तरीय स्पेल बी चैम्पियनशिप में कुल छः मेडलों में से तीन मैडल लिट्रा वैली स्कूल के छात्रों ने हासिल किए। विद्यालय के दस बच्चों का चयन कोलकाता में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है जो दिसंबर 2018 में होगा । 


राज्यस्तरीय प्रतियोगिता प्रथम कक्षा से दशम कक्षा तक  छः वर्गों में विभाजित थी| सभी छः वर्गों के दस शीर्षस्थ छात्रों को वरीयतानुसार मेडल प्रदान किये गए| मेडल पानेवाले छात्र राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली  प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है|
तीन - रैंक 1 (राज्यस्तरीय प्रथम श्रेणी), एक-  रैंक  3 एवं सात अन्य शीर्ष रैंक लिट्रा वैली स्कूल के छात्रों ने प्राप्त किए। कक्षा 2 में मेघमल्हार भौमिक, कक्षा -3 में प्रयाण पराशर एवं कक्षा 5 में मयंक कुमार शीर्ष स्थान पर रहे।
विद्यालय के निदेशक अमित प्रकाश एवं प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने मेडल हासिल करनेवाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर कामयाबी हासिल करें|


Create Account



Log In Your Account