विश्व वृद्ध दिवस के मौके पर पटना मारवाड़ी महिला समिति ने बुजुर्गों को किया सम्मानित

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : मारवाड़ी महिला समिति द्वारा विश्व वृद्ध दिवस के अवसर पर आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में हमारे बुजुर्ग हमारी शान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि हमने अपने परिवार और समाज के बुजुर्गों, अपने माता पिता और सास ससुर का आशीर्वाद लेने और उन्हें सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है| इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने बच्चों में बड़े बुजुर्गों के प्रति मान सम्मान का संस्कार देने की कोशिश की है। हम जिंदगी में कभी चाह कर भी उनका ऋण नहीं उतार सकते तो क्यों नहीं कुछ यादगार पल उनके साथ बिताएं । 70 वर्ष से उपर की महिलाओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषों को सम्मानित करने के साथ ही पाँव पखारकर  आयोजकों ने उनका आशीर्वाद लिया| करीब 40 बुजुर्गो को समिति के द्वारा  सम्मानित किया गया| सम्मानित होनेवाले बुजुर्गो ने रैंप  वॉक और टैलेंट शो में भी हिस्सा लिया| किसी ने गाना गया, किसी ने कविता सुनाया वही अशोक वार्ष्णेय ने नृत्य किया जबकि 92 साल की कांता देवी मोटानी ने भजन गाकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों की तालियाँ बटोरी| 

   

सम्मानित होने वाले बुजूर्गों में डॉ0 मंगतू राम, प्रो बिश्वनाथ अग्रवाल, डॉ प्रमिला मोदी, बनारसी प्रसाद झुनझुनवाला, मीना गुप्ता, सरोज गुटगुटिया, बृजराज किशोर, अम्बिका देवी सर्राफ, शीला देवी हिसारिया, विनोद कृष्ण कनोरिया इत्यादि लोग शामिल थें|

इस अवसर पर सचिव सुमिता छावछरिया, सरिता मोदी, सुषमा गुटगुटिया, दया अग्रवल कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल, डॉ श्रवण कुमार, ललन सर्राफ, डॉ अरविन्द सर्राफ, डॉ नरेश भीमसरिया डॉ लखन लाल, मुकेश हिसारिया, विनोद  झुनझुनवाला, डॉ उषा अग्रवाल, निशि अग्रवाल, दया अग्रवाल, रेणु वार्ष्णेय, शोभा खेतान, कौशल्या अग्रवाल, मंजू खेतान, पूजा केडिया, किरण केडिया , गुंजन अग्रवाल, मीना अग्रवाल, माला पोद्दार, इंदु रूंगटा, नीलम अग्रवाल सुलोचना अग्रवाल सहित पटना मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ी अन्य महिलायें एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें|
 

 


Create Account



Log In Your Account