कांग्रेस का पलटवार, कहा- पीएम का भाषण है झूठ का पुलिंदा

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी मौसम आरोप-प्रत्यारोप का दौर बेरोकटोक जारी है। अपने विजय अभियान को बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं आज दिल्ली में कई रैलियां संबोधित किए तो कांग्रेस को यह बात चुभने सी लगी। पीएम ने अपने भाषण में यह कहा कि हरियाणा और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी दिल्ली में पीने के पानी की समस्या थी। जिसको हमने हरियाणा में सरकार बनते समाप्त कर दिया। पीएम की इस बात पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस बात में बिल्कुल सच्चाई नहीं है। हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी देती रही है। हम सभी लोग एक ही देश के निवासी हैं, तो हरियाणा की सरकार ऐसा कभी नहीं कर सकती है। इसके साथ हम प्रधानमंत्री से जरूर इस बात का निवेदन करेंगे कि वे पंजाब सरकार से कहें कि हरियाणा के हक का पानी हरियाणा को दिया जाए। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा है कि दिल्ली की जनता को अब यह पता चल गया है कि दिल्ली का विकास केवल कांग्रेस ही कर सकती है। दूसरा कोई नहीं। वहीं, रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम लेना भी कांग्रेस के गले नहीं उतर रहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि आज पीएम के भाषण में झूठ का पुलिंदा नजर आ रहा था। पीएम के भाषण में न तो कोई सामग्री थी और न ही इरादा झलका। पहले किरण बेदी और अब प्रधानमंत्री दोनों ही लोग दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए बराक ओबामा की यात्रा का श्रेय ले रहे हैं। उधर, आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी मार्लेना ने कहा है कि भाजपा की रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है, तो प्रधानमंत्री के पास आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलने के अलावा और कुछ नहीं बचा है। आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले आठ माह में दस लाख रुपये का सूट पहनने के अलावा और कुछ नहीं किया है। दिल्ली की जनता आपके बहकावे में नहीं आने वाली है। किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करके भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि वह दिल्ली चुनाव में आने वाले परिणामों से डर गई है।


Create Account



Log In Your Account