केजरीवाल विधायक दल के नेता चुने गये, एलजी से की मुलाकात

रिपोर्ट: साभारः

नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल को आज आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल का नेता चुन लिया गया और इसके साथ ही उनके दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. केजरीवाल के करीबी सहयोगी मनीष सिसौदिया ने बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव किया और इसका विधायकों ने जोरदार समर्थन किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को मिली शानदार जीत के बाद कंस्टीट्यूशन क्लब में नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने उन्हें अहंकार से दूर रहने को कहा. उन्होंने कहा कि अहंकार ही कांग्रेस और भाजपा दोनों की हार के लिए जिम्मेदार है. आप ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 70 में से 67 सीटों पर कामयाबी हासिल की है. आप के एक विधायक ने नाम उजागर नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा, केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस अपने अहंकार के कारण शून्य पर चली गयी....केंद्र में भाजपा किसी बडे घोटाले में शामिल नहीं है लेकिन यह उनका अहंकार था जिस वजह से चुनाव में उनकी हार हुयी. उन्होंने कहा, उन्होंने हमें आगाह किया कि हम अपने कदम से किसी प्रकार का अहंकार नहीं प्रदर्शित करें और हमें जो जनादेश मिला है, उसका सम्मान करें. द्वारका से आप विधायक आदर्श शास्त्री ने कहा कि केजरीवाल ने विधायकों से पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए कार्य करने को कहा. * दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल से मिले अरविंद केजरीवाल दिल्‍ली में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद आज शाम उपराज्‍यपाल से मिलने पहुंचे. केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.


Create Account



Log In Your Account