नफ़रत फैलाने वाले संगठनों की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे: राहुल गाँधी

रिपोर्ट: डेस्क

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो समुदायों के झगड़े में अपने बेटों को खोने वाले दिल्ली के यशपाल सक्सेना और पश्चिम बंगाल के इमाम रशीदी को सद्भावना संदेश ट्वीट किए। अपने ट्वीट में  राहुल गांधी ने लिखा है कि ऐसे संदेश हिन्दुस्तान में नफरत को हराएंगे। कांग्रेस की नींव करुणा और भाईचारे पर टिकी है और हम नफरत फैलाने वाले संगठनों की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे। बता दें कि इमाम के बेटे सिबतुल्ला की जान कुछ दिन पहले आसनसोल में भड़की हिंसा में गई है।

राहुल के मुताबिक, अंकित की हत्या पर यशपाल सक्सेना ने संदेश दिया था, "मैं भड़काऊ बयान नहीं चाहता हूं। जो हुआ है उसका मुझे गहरा दुख है, लेकिन मैं मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल नहीं चाहता। हां, जिन्होंने मेरे बेटे की हत्या की वो मुसलमान थे, लेकिन सभी मुसलमान हत्यारे नहीं होते। आप मेरा इस्तेमाल सांप्रदायिक तनाव फैलाने में न करें। मैं सभी से अपील करता हूं कि इसे माहौल खराब करने के लिए धर्म से न जोड़ें।"उल्लेखनीय है कि 23 साल के अंकित सक्सेना का पश्चिमी दिल्ली के खयाला इलाके में रहने वाली लड़की से अफेयर था। दोनों शादी करने वाले थे। अंकित 1 फरवरी को लड़की से मिलने गया था। इसी दौरान लड़की के घरवालों ने अंकित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।


Create Account



Log In Your Account