मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले में चुप्पी तोड़ी: मनमोहन सिंह

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

नयी दिल्ली: कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामले में काफी दिनों तक चुप्पी साधे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को उस सुझाव का पालन करना चाहिए जो वह मुझे कभी देते थे, भाजपा मौन मोहन सिंह कहकर उनका कई बार मजाक बना चुकी है। एक अंग्रेजी अखबार के साथ हुई बातचीत में पूर्व पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि मोदी जी ने चुप्पी तोड़ी. यहां चर्चा कर दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले शुक्रवार को लंबी चुप्पी के बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के एक कार्यक्रम में कहा था कि 'भारत की बेटी' को न्याय मिलेगा और जरूर मिलेगा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा|

मनमोहन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि जो  सलाह उन्होंने मुझे दी है उसे उन्हें पहले खुद अमल में लाना चाहिए। कठुआ मामले पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के लिए सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले को अपने पास रखना चाहिए था और इसे ज्यादा गंभीरता से हैंडल किया जाना चाहिए था।उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि नहीं बोलने की वजह से वह मेरी आलोचना करते थे| मुझे लगता है कि पीएम मोदी जो सुझाव मुझे देते थे उसका उन्हें खुद पालन करना चाहिए| पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2012 के निर्भया गैंगरेप मामले को याद किया और कहा कि तब कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जरूरी कदम उठाये थे और रेप से जुड़े कानून को बदला था|

कठुआ गैंगरेप मामले में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने किस तरह कार्रवाई की| इससे संबंधित सवाल पर मनमोहन सिंह ने कहा कि वह (मुफ्ती) और गंभीरता से केस को देख सकती थी, अगर केस की शुरूआत में गंभीरता दिखाने का काम किया जाता तो आरोपियों को और जल्द गिरफ्तार किया जा सकता था| उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती की सरकार पर भाजपा गठबंधन का दबाव हो सकता है, इसलिए कार्रवाई में देरी हुई हो|


 


Create Account



Log In Your Account