इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देश का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा नेटवर्क बनेगा : नित्यानंद राय

रिपोर्ट: शिलनिधि

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय ने उजियारपुर के लाट बसेपुरा में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के इस मौके पर श्री राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिल्ली में पेमेंट बैंकिंग व्यवस्था के उदघाटन समारोह कार्यक्रम को भी टीवी मॉनिटर के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा और पीएम के सम्बोधन को उपस्थित अधिकारियों एवं जनसमूह के साथ सुना।

 नित्यानंद राय ने इण्डियन पोस्टल पेमेंट बैंक व्यवस्था की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा की जमकर सराहना की| इस जनोन्मुखी प्रयोग के लिए बधाई देते हुए श्री राय ने देश की आम जनता के हित में इस क्रांतिकारी बैंकिंग व्यवस्था को आर्थिक क्रांति का एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर शुरू होने वाली इस सेवा में 650 शाखाएं शामिल होंगी और 17 करोड़ खातों के साथ यह पोस्टल विभाग बैंकिंग शुरू करेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।

आईपीपीबी बैंकिंग सेवा डाकघरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आईपीपीबी के तहत भारत में मौजूद लगभग 1.55 लाख डाकघर शाखा ग्राहकों के लिए अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने के मकसद से काम करेंगे। साथ ही कुल 650 पेमेंट बैंक शाखा नियंत्रण कार्यालय के तौर पर काम करेंगी। यानी कि 650 पेमेंट्स बैंक के अलावा भी सारे डाकघरों में बैंकिंग सुविधा देने का विकल्प रहेगा। इसके अलावा आईपीपीबी में एक तय समय के अंदर 5,000 एटीएम भी शुरू करने की भी योजना है। श्री नित्यानंद राय ने उपस्थित जनसमूह को और विस्तारसे बताते हुए कहा कि इसके तहत एक लाख रुपये तक का बचत खाताए 25 हजार तक की जमा राशि पर पर 5.5 फीसदी ब्याज चालू खाता और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं आधार भुगतान का पता बन जाएगा। एक बार सेवा शुरू होने के बाद आईपीपीबी देश का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा नेटवर्क बन जाएगा। 
श्री नित्यानंद राय ने इस आइपीपीबी योजना से लोगों को जुड़ने का आह्वान भी किया और कहा की हमारी माताएं, बहनें, बेटियाँ और बुजुर्ग इस बैंकिंग व्यवस्था का सबसे ज्यादा लाभ उठा सकते हैं।


Create Account



Log In Your Account