हार्दिक पटेल के समर्थन में उतरी जनतांत्रिक विकास पार्टी, फूंका पीएम मोदी का पुतला 

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 3 सितंबर : पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को समर्थन देते हुए आज जनतांत्रिक विकास पार्टी समर्थकों ने  पटना के कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। यह पुतला दहन पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार के निर्देश पर प्रदेश महासचिव जगनारायण मंडल के नेतृत्‍व में किया गया।

गौरतलब है कि 4 सितंबर से राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्‍थल पर पार्टी के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन भूख हाड़ताल पर बैठेंगे। वहीं, पुतला दहन के बाद पार्टी के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्‍य की नीतीश सरकार को भी किसान विरोधी बताया। उन्‍होंने कहा कि देश के करोड़ों लोगों के अन्‍नदाता आज बदहाल हैं, इसके लिए देश की  सभी सरकारें जिम्‍मेवार है। बता दें कि हार्दिक पटेल किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में आमरण अनशन पर बैठे हैं। 

उन्‍होंने कहा कि पिछले चार साल में देश में सबसे अधिक किसानों ने कर्ज तले डूबे रहने के कारण आत्‍महत्‍या की। मोदी सरकार ने अच्‍छे दिन का वादा किया था, मगर इन पांच सालों में किसानों को क्‍या मिला। उनके लिए कौन से अच्‍छे दिन आये। आखिर क्‍या वजह रही कि इन पांच सालों में किसानों को सबसे ज्‍यादा आत्‍महत्‍या करने की नौबत आ गई। 

उन्‍होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। मगर आज किसानों की हालत किसी से छुपी नहीं है। मोदी सरकार बतायें कि उनके समय में नहरों की लंबाई  कितनी इंच बढ़ी है। न बिजली की समुचित व्‍यवस्‍था है और न सिंचाई की। खाद और उर्वरक की कीमत आसमान छू रही है। जीएसटी और नोटबंदी की मार भी किसानों पर पड़ी है। डीजल पर सब्सिडी नहीं मिल रहा है। किसानों पर कर्ज का पहाड़ टूट पड़ा है। अब ऐसे में किसान आत्‍माहत्‍या नहीं करेंगे, तो क्‍या करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतायें कि उन्‍होंने इन पांच सालों में किसानों के लिए क्‍या किया है। वे बात विकास की करते हैं। 75 फीसदी किसानों की आबादी वाले देश में बिना उनके विकास के क्‍या विकास संभव है। जनतांत्रिक विकास पार्टी ये जानना चाहती है आपसे और मांग करती है कि किसानों को डीजल सब्सिडी के साथ – साथ उचित समर्थन मूल्‍य जल्‍द से जल्‍द दें।    

उन्‍होंने कहा कि पूरा देश किसानों की मेहनत से उपजायी फसलों पर पलता है| पार्टी की ओर से 4 सितंबर को पार्टी के प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी के नेतृत्‍व में धरना स्‍थल गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जायेगा। हमारी पार्टी किसानों के दर्द को समझती है और उनकी कर्ज माफी के साथ – साथ उनके फसलों का समर्थन मूल्‍य समय से देने की मांग सरकार से करती है। वरना पार्टी व्‍यापक आंदोलन को मजबूर होगी।

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्‍यक्ष सुखदेव यादव, अमन शर्मा, पटना जिलाध्‍यक्ष रंजीत यादव, भोजपुर जिलाध्‍यक्ष लालबहादुर महतो, परामनंद रजक, छात्र नेता नीतीश कुमार, आजम अली, आंनद कुमार, राज कुमार, संदीप कुमार समेत बड़ी संख्‍या में पार्टी के नेता मौजूद रहे। 


Create Account



Log In Your Account