बेतिया पुलिस की तत्परता ने आधा दर्जन अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

बेतिया : पुलिस की सक्रियता ने पश्चिम चम्पारण जिला में लुटेरों के मंसूबे पर पानी फेर दिया| गौरतलब है कि लूट की योजना बना रहे लुटेरों का मकसद लूट-कांड को अंजाम देकर दहशत फैलाने का था, जिसे पुलिस ने नकाम कर दिया| एडिशनल पुलिस अधीक्षक शिव कुमार व नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान के सूझ-बूझ एवं सक्रियता से अपराधी सलाखों के पीछे भेजे गए। गिरफ्तार लुटेरों के पास से दोनाली बन्दूक सहित देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमना मैदान में कुछ अपराधी लूट की योजना बनाने के साथ ही बेतिया शहर में दहशत फैलाने के इरादे से एकत्रित हुए हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही अविलंब कार्रवाई करते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को तीन देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे। फरार अपराधियों को बाद में बानूछापर स्थित नवीन कॉलोनी लॉज से गिरफ्तार किया गया तथा एक अपराधी को चुहड़ी चनपटिया थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गये अपराधियों द्वारा बेतिया-मोतिहारी-बगहा जैसे अलग-अलग स्थानों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है| ये सभी अपराधी अपना वर्चस्व कायम करने के लिए व्हाट्सएप्प पर महाकाल ग्रुप बनाकर एक दूसरे को अपना कारनामा शेयर करते थे। गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर वारी पोखरा निवासी आयुष कुमार, दुबौलिया निवासी कुंदन पांडे, चूड़ी निवासी भोला यादव , महना निवासी विकास कुमार, बानु छापर निवासी प्रभात कुमार, मठिया बगहा निवासी अविनाश कुमार के रूप में पहचान हुई है।

छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ,चनपटिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा, पु0 अ0 नि0 रंजीत महतो, पु0 अ0 नि0 जफरुद्दीन अंसारी, पु0 अ0 नि0 जितेंद्र सिंह, तकनीकी सेल मुन्ना कुमार आदि शामिल रहे।

 


Create Account



Log In Your Account