दलित – महादलित के अधिकार व सम्‍मान से खिलवाड़ हो बंद : अनिल कुमार

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 04 जुलाई: जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि देश में दलितों और महादलितों के अधिकार व सम्‍मान के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से देश के दलित – महादलित समुदाय के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एक ओर इन समुदायों पर हमले तो बढ़े ही हैं, दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार संविधान में उनको दिए गए आत्‍मा रक्षा के अधिकार में छेड़छाड़ कर उन्‍हें कमजोर करने की साजिश में जुटी हैं। वहीं, बिहार में भी दलितों को महादलित बना कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ठगने काम किया है।

प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अनिल कुमार ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को दलित – महादलित विरोधी बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने दलित – महादलित और पिछड़ा – अति पिछड़ा का इस्‍तेमाल अपने राजनीतिक खेल के लिए किया है। एक ओर सरकारें दलित उत्‍थान की बातें कर रही हैं, दूसरी ओर सरकारी आंकड़े भी देश की सरकार के दावों की पोल खोलती हैं।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो के अनुसार, साल 2016 में दलितों पर 746 फीसदी अत्‍याचार के मामलों में वृद्धि हुई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के कहती है कि प्रत्येक 18 मिनट में दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले आते हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किए ताजा आंकड़े कहते हैं कि साल 2016 में दलितों पर अत्‍याचार के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर रहा, जहां 5,701 मामले दर्ज किये गए।


Create Account



Log In Your Account