पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने मुख्य सचिव द्वारा निर्गत निदेश के आलोक में किया क्षेत्र भ्रमण

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना 05 जुलाई : मुख्य सचिव द्वारा निर्गत निदेश पर पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने आज दानापुर अनुमंडल का किया क्षेत्र भ्रमण। निरीक्षण के क्रम में नव निर्मित लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन का निरीक्षण करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर को निर्देश दिया कि नये भवन में पंखा, फर्नीचर, पर्दा, बल्ब शीघ्र लगाया जाय। अनुमंडल कार्यालय में चल रहे लोक शिकायत निवारण कार्यालय को एक महीने के अंदर लोक शिकायत निवारण कार्यालय को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट करायें। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की समीक्षा की तथा अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में परिवार न टूटे। सभी मतदान केन्द्रों पर VVPAT का प्रयोग होना है, इसलिए किसी भी ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर 1200 से अधिक तथा शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर 1400 से अधिक निर्वाचक नहीं हो।

आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 1200 तथा शहरी क्षेत्र में अधिकतम 1400 मतदाता के आधार पर मतदान केन्द्र का गठन किया जाय। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर को निर्देश दिया कि नये राशन कार्ड का वितरण कार्य में तेजी लाएँ। जिलाधिकारी ने Cantonment एरिया के डी0पी0एस0 के तरफ जाने वाले मार्ग तथा Long Fire Range हथियाकांड के तरफ जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। दोनों मार्गों के वैकल्पिक मार्ग निकालने का निर्देश, जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को दिया। जिलाधिकारी ने बिहटा सरमेरा रा0उ0पथ0 संख्या-78 का सर्वेक्षण किया तथा बिहटा सरमेरा एस0एच0-78 निर्माण मार्ग में आ रहे बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया। सर्वेक्षण के क्रम में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकार दानापुर को निर्देश दिया कि 05 कि0मी0 में लंबित दरियापुर, लोदीपुर, पाली, चेसी, जमलपुरा, कोरवा, चेचौल एवं ममरेजपुर ग्रामों के भू-अर्जन मामले का शीघ्र समाधान करें, रैयतों  के विरोध के कारण परियोजना में जो गतिरोध है उसे दूर करें।

जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रैयतों का भुगतान 15 दिनों के अंदर सुनिश्चित करायें। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि बिहटा सरमेरा रा0उ0पथ संख्या-78 परियोजना के निर्माण एजेन्सी, BSCP Ltd के द्वारा तेजी से कार्य नहीं हो रहा है। कार्य एजेंसी के द्वारा कार्य की प्रगति धीमी है। उन्होंने अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्य एजेंसी  से तेजी से कार्य करायें। 05 लाख से ऊपर के लम्बित एवाडियों पुनपुन-08, नौबतपुर-08 से आवेदन प्राप्त कर शीघ्र भुगतान की कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता के यहाँ लम्बित भूमि से संबंधित मामले को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी फतुहा को सैदपुर स्थित बकास्त की भूमि को एक सप्ताह में निष्पादित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर अमिताभ कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी रजनीकान्त, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शाहिद परवेज एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।

 

 


Create Account



Log In Your Account