पंचायती राज विभाग ने "सात निश्चय" कार्यक्रम की गुणवत्ता जाँच हेतु सभी डी0एम0 को दिया निर्देश

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 05 जुलाई: पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहार के सभी जिला पदाधिकारियों को निश्चय योजनाओं के सैंपलस की जाँच कराने के संबंध में पत्र लिखा है| निर्गत किए गये पत्र में सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा दो योजनाएँ क्रमशः मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों के गुणवत्ता की जाँच इन योजनाओं के सफल एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए अतिआवश्यक है|

 गौरतलब है कि विभाग अंतर्गत सामग्रियों के सैंपल टेस्टिंग की अपनी प्रयोगशाला नहीं है| इस कारण पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिवों/प्रधान सचिवों को उनके प्रयोगशाला में सैंपल की निःशुल्क जाँच हेतु सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है जिसकी प्रतिलिपि सभी जिलाधिकारियों प्रेषित किया गया है|

 उल्लेखनीय है कि गली नाली पक्कीकरण में बन रहे पी0सी0सी0 रोड, प्रयुक्त हो रहे पेवर(PAVER) ब्लॉक्स, ब्रिक्स आदि की जाँच आर0सी0डी0/आर0डब्ल्यू0डी0 के प्रयोगशाला में कराई जाये| पेयजल योजना में प्रयुक्त हो रहे सामग्री की जाँच पी0एच0इ0डी0 के लेबोरेट्री में कराई जाये| इसके लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना का सैंपल इकट्ठा कर आर0सी0डी0/आर0डब्ल्यू0डी0 और पी0एच0ई0डी0 के लेबोरेट्री में भेजने की व्यवस्था की जाये तथा प्राप्त जाँच रिपोर्ट के आधार पर अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित की जाये|


Create Account



Log In Your Account