मनोरंजक माहौल में आश्रय (ओल्ड एज होम) का स्थापना दिवस समारोह हुआ सम्पन्न

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 06 जुलाई: आश्रय (ओल्ड एज होम) द्वारा आज स्थापना दिवस समारोह मनाया गया| स्थापना दिवस के मौके पर “वृद्ध आश्रम वरदान है या अभिशाप” विषय पर संगोष्ठी सह सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने अपने अहम विचार रखें| सभी वक्ताओं ने संस्था के इस अनूठी पहल और बेसहारा बुजुर्गों को सहायता प्रदान करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की काफी सराहना की| वक्ताओं ने कहा कि आज के युग में “ओल्ड एज होम” समाज, खासकर बेसहारा बुजुर्गों की जरूरत बन गयी है जो बुजुर्गों को अपने हमउम्र साथियों के साथ रहने और अपना सुख-दुःख साझा करने का अवसर प्रदान करता है|

आश्रय के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस ओल्ड एज होम की स्थापना से न सिर्फ बेसहारा बुजुर्गों को दो जून की रोटी और रहने के लिए छत नसीब हुआ है बल्कि जीवन के अंतिम समय में भटक रहें बुजुर्गों को एक खुशनुमा-पारिवारिक माहौल भी मयस्सर हो सका है| उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति, सुचना तकनीक, प्रतिस्पर्द्धा और आधुनिकता की अंधी दौड़ में आज कही न कही बुजुर्ग अपनों के बीच ही उपेक्षित और एकांकी जीवन जीने को विवश हैं| ये बुजुर्ग अपने युवावस्था में उन्ही अपनों के लिए तमाम झंझावातों और अभावों को झेलकर उनके सुनहरे भविष्य के लिए न सिर्फ सपने संजोये थे बल्कि उस सपने को साकार करने के लिए हर मुमकिन कोशिशें भी की थी| लेकिन आज उन्हीं अपनों ने जीवन के अंतिम क्षण में किनारा कर इन्हें (बुजुर्गों) भटकने के लिए छोड़ दिया |

स्थापना दिवस समारोह के मौके पर विनोद झुनझुनवाला ने कार्यक्रम में उपस्थित एवं समाज के सम्पन्न लोगों से आश्रय (ओल्ड एज होम) को सहयोग करने की अपील की| उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से लाचार, उपेक्षित और बेसहारा बुजुर्गों को जीने की राह मिलेगी और संस्था ऐसे अधिक से अधिक बुजुर्गों को सहूलियत प्रदान करने में सक्षम हो सकेगा| समाज में रहनेवाले हर जिम्मेवार व्यक्ति का यह परम दायित्व है|

समारोह में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये मनोरंजक माहौल में लोगों को सामाजिक कुरीतियों/कुप्रथाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया| नारी सशक्तिकरण की दिशा में आमद डांस ग्रुप द्वारा बेटी बचाओं नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी| इस नृत्य नाटिका में कलाकारों ने बेटियों पर हो रहे अत्याचार को बहुत ही मार्मिक ढंग से पेश कर लोगों को आगाह किया| सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रीति शाह के निर्देशन में हुए रैंप वाक रहा जिसमे बड़े-बुजुर्ग अपने बच्चें, पोते एवं पोतियों यानि तीन पीढ़ी के लोग भी एक साथ रैंप वाक कियें|

प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार एवं ट्रस्टी नीना मोटानी ने स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों का संचालन बहुत ही मनमोहक, सफल एवं आकर्षक तरीके से किया|

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पी0के0 अगवाल के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शहर के 150 से ज्यादा प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने इस स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया|

समारोह को सफल बनाने में राम लाल खेतान, नवल किशोर अग्रवाल, डॉ. मधु सिन्हा, डॉ. मनोज, डॉ. विनीता त्रिवेदी, आलोक स्वरूप, डॉ. शकुन्तला ठाकुर, एस.एन. अग्रवाल, प्रीतिलता, संजय मोहनका, राजीव झुनझुनवाला ने महती भूमिका निभाई|

 


Create Account



Log In Your Account