राष्ट्रवादी जन कांग्रेस का स्थापना दिवस सह "सामाजिक-राजनैतिक अधिकार सम्मलेन" होगा कल

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

  • सम्मेलन में बिहार की वर्तमान राजनैतिक हालात एवं जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर होगी चर्चा
  • प्रथम स्थापना दिवस समारोह में पूरे बिहार से करीब 10,000 प्रतिनिधि होंगे शामिल
  • सामाजिक-राजनैतिक अधिकार सम्मलेन में राष्ट्रवादी जन कांग्रेस पार्टी तय करेगी भावी रणनीति 

पटना 8 जुलाई:  राष्ट्रवादी  जन कांग्रेस पार्टी के प्रथम स्थापना दिवस  के अवसर पर कल 9 जुलाई को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में राज्य स्तरीय "सामाजिक-राजनैतिक अधिकार सम्मलेन" का आयोजन किया गया है| इस कार्यक्रम में कृषि, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अन्य ज्वलंत मुद्दों के अलावा सामाजिक एवं वर्तमान बिहार के राजनैतिक हालात पर भी चर्चा होगी जो आनेवाले समय में बिहार में एक नई सामाजिक एवं राजनैतिक धारा निर्धारित करेगा|

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० शम्भु नाथ सिन्हा ने बताया कि 9 जुलाई को होनेवाले सम्मेलन में सभी जाति, धर्म  एवं समुदाय के लोगो का समावेश होगा| उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती की विचार धारा में आस्था रखने वाले राज्य भर से करीब 10,000 प्रतिनिधि सम्मेलन में सम्मिलित होकर पार्टी की भावी रणनीति एवं राजनैतिक दिशा तय करेंगे|

 

 


Create Account



Log In Your Account