सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी से केंद्रीय मंत्री की मुलाकात दुर्भाग्‍यपूर्ण : एजाज अहमद

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना 9 जुलाई : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा सांप्रदायिक हिंसा में लिप्त अभियुक्तों से जेल में जाकर मिलने  की घटना को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्‍होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक केंद्रीय मंत्री का  सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वालों के साथ मिलना यह सिद्ध करता है कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी ऐसे मामलों में लिप्त लोगों के साथ गलबहियां बनाकर राजनीति करती रही है। केंद्रीय मंत्री का नवादा जेल में ऐसे लोगों से मिलना इसका जीता जागता सुबूत है।

उन्‍होंने कहा कि गिरिराज सिंह पर कानून के अंतर्गत सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने और कहीं ना कहीं नवादा के माहौल को खराब करने के लिए इन पर मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ऐसे तत्वों पर सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि कार्रवाई भी होनी चाहिए। आप ने स्वयं कहा है कि कानून के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। तब तक कानून के तहत इन पर कोई मुकदमा क्यों नहीं दर्ज हुआ? क्या कानून में ऐसे तत्वों को बढ़ावा देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकता है?  क्या कानून का राज इसी को कहते हैं कि सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वालों का हौसला बढ़ाने का काम केंद्रीय मंत्री करें और भारतीय जनता पार्टी के नेता पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उसका समर्थन करें? इस बात का जवाब जनता दल यू के नेताओं को देना चाहिए।  


Create Account



Log In Your Account