कोलंबिया की पाउलिना वेगा बनी मिस यूनीवर्स

रिपोर्ट: साभारः

डोराल (अमेरिका) : कोलंबिया की सुंदरी पाउलिना वेगा ने आज अमेरिका, यूक्रेन, जमैका और नीदरलैंड की सुंदरियों को पीछे छोडते हुए मिस यूनीवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया. विश्व के 87 से अधिक देशों की सुंदरियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. 22 साल की मॉडल और बिजनेस छात्र पाउलिना ने बाजी मारी. यह खिताब जीतने वाली वह दूसरी कोलंबियाई सुंदरी हैं. इससे पहले साल 1956 में कोलंबिया की लुज मारिना जुलुआगा ने मिस यूनीवर्स का खिताब अपने नाम किया था. सिल्वर गाउन पहने पाउलिना जब मिस यूनीवर्स घोषित की गईं तो उनकी आंखें भर आईं. उन्हें इससे पहले ब्रह्मांड सुंदरी रही गाब्रिएला इसलर ने यह ताज पहनाया. पाउलिना ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कोलंबिया शेष विश्व के लिए आदर्श रहा है. हम मजबूत लोग हैं. तमाम रुकावटों के बावजूद हम उसके लिए संघर्ष करते रहते हैं जो हासिल करना चाहते हैं. कई वर्षों की मुश्किल के बाद हम विश्व मंच पर कई क्षेत्रों में अग्रणी हैं.’’अमेरिका की निया सांचेज दूसरे स्थान पर रहीं.


Create Account



Log In Your Account